Lok Sabha Election 2024 : टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद संगन्ना कराडी ने पार्टी छोड़ी
Last Updated 17 Apr 2024 08:16:55 AM IST
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कोप्पल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद संगन्ना कराडी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
![]() संगन्ना कराडी |
सूत्रों ने बताया कि कराडी ने अपना इस्तीफा भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र को सौंपा।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा ने इस सीट से डॉ. बसवराज क्यावातूर को मैदान में उतारा है।
जब से पार्टी ने कोप्पल से क्यावातूर की उम्मीदवारी की घोषणा की थी तब से कराडी नाराज थे।
सूत्रों ने बताया कि कराडी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी डाक से त्याग पत्र भेजा है।
| Tweet![]() |