Lok Sabha Election 2024 : तमिलनाडु में लोकसभा के लिए पार्टी का टिकट पाने को कांग्रेेस नेताओं में लगी होड़

Last Updated 19 Mar 2024 11:59:02 AM IST

तमिलनाडु में कांग्रेस के हिस्से में आई नौ लोकसभा सीटों के लिए पार्टी नेता अपनी उम्मीदवारी को लेकर कड़ी पैरवी कर रहे हैं।


तमिलनाडु में लोकसभा के लिए पार्टी का टिकट पाने को कांग्रेेस नेताओं में लगी होड़

डीएमके और कांग्रेस ने सोमवार को सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। डीएमके ने अरणी, थेनी और तिरुचि सीटें लेकर कांग्रेस को मायलादुथुराई, तिरुनेलवेली और कुड्डालोर की सीटें दे दी।

कांग्रेस पार्टी कन्याकुमारी के मौजूदा सांसद विजय वसंत की जगह ईसाई चेहरे को लाएगी। तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीटर अल्फोंस यहां से पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं। वसंत को तिरुनेलवेली सीट से पार्टी का उम्मदवार बनाया जा सकता है।

कांग्रेस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि करूर से ज्योतिमणि, विरुधुनगर से मनिकम टैगोर और शिवगंगा से कार्थी चिदंबरम चुनाव लड़ेंगे। ये सभी इन क्षेत्रों से वर्तमान में सांसद हैं।

कृष्णागिरि से मौजूदा कांग्रेस सांसद डॉ. चेल्लाकुमार को डीएमके के स्थानीय नेताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मुताबिक चेल्लाकुमार का स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व भी विरोध कर रहा है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, थिरुनावक्करसु के मयिलादुथुराई सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है और उनके लिए मजबूत पैरवी चल रही है। प्रदेश अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागई उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के.एस. अलागिरी कुड्डालोर सीट से अपनी उम्मीदवारी की पैरवी कर रहे हैं, जहां से वह पहले विधायक थे।

तमिलनाडु की नौ सीटों के लिए जोरदार लॉबिंग के साथ, कांग्रेस के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देना एक कठिन कार्य है।

तमिलनाडु में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और नामांकन 20 मार्च से किए जा सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment