Election 2024: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, घोषणापत्र को देंगे मंजूरी

Last Updated 19 Mar 2024 11:20:23 AM IST

दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है जिसमें पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा होगी। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में चल रही बैठक में कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेता हिस्सा ले रहे हैं।


Election 2024

घोषणापत्र समिति ने मैनिफेस्टो का मसौदा पहले ही सीडब्ल्यूसी को उसकी मंजूरी के लिए भेज दिया है। मसौदे में न्याय के लिए पांच 'गारंटी' - 'भागीदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय' शामिल हैं। इनका ऐलान खड़गे और राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं।

सीडब्ल्यूसी की बैठक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी होने के बाद हो रही है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, सात चरणों के चुनाव के लिए शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी शाम को बैठक होने की संभावना है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment