Lok Sabha Election 2024 : PM Modi आज जाएंगे आजमगढ़, देंगे 782 विकास परियोजनाओं की सौगात

Last Updated 10 Mar 2024 10:29:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ जाएंगे। इस दौरान वह यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे आदि से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। वह मंदुरी एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के पांच सहित अन्य प्रांतों के 9802.99 करोड़ रुपये की लागत से बने 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री करीब सवा घंटे तक जिले में रहेंगे। पीएमओ से जारी सूचना के अनुसार, इस मौके पर प्रधानमंत्री यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को भी सौगात देंगे।

इसमें कर्नाटक के बेलागवई में 322 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश के कडपा में 266 करोड़ रुपये और कर्नाटक के हुबली में 320 करोड़ रुपये की लागत से बने एयरपोर्ट का शिलान्यास शामिल है।

आईएएनएस
आजमगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment