Video: गिग वर्कर्स से पहले पूछा हालचाल फिर की ऑटो की सवारी, तेलंगाना में इस अंदाज में दिखे राहुल गांधी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में चल रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार राज्य के आम जनता से मुलाकात कर रहे हैं।
|
30 नवंबर को होने वाले 119 सीटों पर मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा। ऐसे में आज (28 नवंबर) यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को ऑटो की सवारी करते वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में राहुल गांधी ऑटो की सवारी करते नजर आ रहें हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की।
इस दौरान जुबली हिल्स में राहुल गांधी ने ऑटोरिक्शा में सवारी करते दिखे। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। करीब 45 सेंकंड के वीडियो क्लिप में राहुल गांधी अपने सुरक्षा गार्डों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घिर हुए एक ऑटोरिक्शा में सवारी का आनंद लेते हुए दिखाई दिखे।
तेलंगाना के जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ऑटोरिक्शा में सवारी की।#TelanganaElections2023 #RahulGandhi #viral #samaydigital @RahulGandhi | @INCTelangana pic.twitter.com/ng2QNux7yx
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) November 28, 2023
बता दें तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
तेलंगाना का चुनावी मौसम अन्य चार राज्यों - मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की तुलना में काफी लंबा रहा। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है।
| Tweet |