कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रजालु तेलंगाना का प्रतीक बन जाएगा सचिवालय : जयराम

Last Updated 28 Nov 2023 01:14:04 PM IST

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने नए सचिवालय भवन का उद्घाटन किया और राज्य पर शासन करने के लिए अपने फार्महाउस लौट आए, लेकिन एक बार सबसे पुरानी पार्टी सत्ता संभालने के बाद नए मुख्यमंत्री के तहत यह इमारत प्रजालु का प्रतीक बन जाएगी।


एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा, "अभी हैदराबाद में नए सचिवालय भवन के पास से गुजरा। केसीआर अपने फार्महाउस से सत्तारूढ़ तेलंगाना वापस जाने से पहले केवल इसके उद्घाटन के लिए यहां उपस्थित थे।"

उन्होंने कहा, "यह इमारत जल्द ही नए कांग्रेसी मुख्यमंत्री के तहत प्रजालु तेलंगाना का प्रतीक बन जाएगी, जो जन-केंद्रित शासन का केंद्र है।"

राव ने इस साल की शुरुआत में तेलंगाना के नए सचिवालय भवन का उद्घाटन किया था। कांग्रेस राज्य में आक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है और उसने लोगों को कई गारंटी भी दी है।

119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मंगलवार को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।

 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment