Rajasthan Chunav: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, कहा- माफ करो और आगे बढ़ो
राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक में अपना नामांकन दाखिल किया।
सचिन पायलट ने टोंक से भरा पर्चा |
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने मीडिया से कहा, ''मुझे सभी को माफ कर आगे बढ़ने के लिए कहा गया है, मैं इसी लाइन पर आगे बढ़ रहा हूं। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, कोई गुटबाजी नहीं है।”
पायलट हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे और अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
सुबह करीब 11:30 बजे टोंक के सवाई माधोपुर चौराहे से रैली को रवाना करने से पहले उन्होंने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पायलट की नामांकन रैली में विधायक डॉ. रघु शर्मा, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, खिलाड़ी लाल बैरवा, टोंक प्रभारी अनिल चोपड़ा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रैली के लिए बाजार में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। शर्मा को रैली में देख कर सभी को आश्चर्यच हुआ क्योंकि वो अशोक गहलोत खेमे से हैं।
पायलट ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मीडिया से बात की और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की पसंद के बारे में सवालों के जवाब दिए।
पायलट ने कहा, ''कांग्रेस कभी भी इन सब बातों की पहले से घोषणा नहीं करती। बहुमत मिलने के बाद पार्टी आलाकमान तय करता है कि नेतृत्व कौन करेगा। पार्टी हर उम्मीदवार के साथ खड़ी है।”
#WATCH टोंक: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह जनता का चुनाव है और जो माहौल है वो कांग्रेस के पक्ष में है...भाजपा की कार्यप्रणाली लोग देख चुके हैं..." https://t.co/YoXtvTRlja pic.twitter.com/81PlOB5XfL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और "सोनिया गांधी, खड़गे और राहुल गांधी का केवल एक समूह है।"
| Tweet |