Ashok Gehlot: BJP नीत केंद्र राजनीतिक फायदे के लिए कर रहा एजेंसियों का दुरूपयोग, चुनाव में यह दांव उल्टा पड़ेगा

Last Updated 31 Oct 2023 07:17:18 AM IST

Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार (BJP led central government) पर राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि भाजपा का यह दांव चुनाव में उसके लिए उल्टा साबित होगा क्योंकि लोग अब चीजें समझ गये हैं।

यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता गहलोत (Ashok Gehlot) ने पत्रकारों के साथ बातचीत में यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब आज ही गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून के मामले (Foreign Exchange Violation Law Cases) में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए।

संघीय एजेंसी ने पिछले सप्ताह वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यहां ए पी जे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित उसके मुख्यालय में इस मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया था।

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में कुछ है नहीं, यह 10-12 साल पुराना मामला है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment