Rajasthan Election : BJP ने जारी की चौथी कैंडिडेट लिस्ट, टोडाभीम से रामनिवास मीणा, शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट
बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार को जारी अपनी चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
|
पार्टी ने गुरुवार को ही भाजपा में शामिल होने वाले राम निवास मीणा को शुक्रवार को विधान सभा चुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में टोडाभीम विधान सभा सीट से राम निवास मीणा और शिव विधान सभा सीट से स्वरूप सिंह खारा को उम्मीदवार घोषित किया है।
बीजेपी ने राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/rnRc5gCcuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीणा के भाजपा में शामिल होने की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पूर्वी राजस्थान के ख्यात समाजसेवी रामनिवास मीणा (टोडाभीम) भाजपा परिवार के सदस्य बन गये।
उन्होंने बताया कि मीणा को ‘पानी वाले बाबा' के उपनाम से जाना जाता है।
इससे पहले पार्टी ने गुरुवार को राजस्थान के लिए अपने 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी की थी। इस तरह से भाजपा राजस्थान की 200 सदस्यीय विधान सभा के लिए अब तक जारी चार सूचियों में कुल मिलाकर 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
| Tweet |