Rajasthan Election : BJP ने जारी की चौथी कैंडिडेट लिस्ट, टोडाभीम से रामनिवास मीणा, शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट

Last Updated 03 Nov 2023 11:19:38 AM IST

बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार को जारी अपनी चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।


पार्टी ने गुरुवार को ही भाजपा में शामिल होने वाले राम निवास मीणा को शुक्रवार को विधान सभा चुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में टोडाभीम विधान सभा सीट से राम निवास मीणा और शिव विधान सभा सीट से स्वरूप सिंह खारा को उम्मीदवार घोषित किया है।



इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीणा के भाजपा में शामिल होने की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पूर्वी राजस्थान के ख्यात समाजसेवी रामनिवास मीणा (टोडाभीम) भाजपा परिवार के सदस्य बन गये।

उन्होंने बताया कि मीणा को ‘पानी वाले बाबा' के उपनाम से जाना जाता है।

इससे पहले पार्टी ने गुरुवार को राजस्थान के लिए अपने 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी की थी। इस तरह से भाजपा राजस्थान की 200 सदस्यीय विधान सभा के लिए अब तक जारी चार सूचियों में कुल मिलाकर 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment