MP Election 2023: मप्र में बीजेपी नेता सुरेश राठखेड़ा ने लोगों से वोट के लिए अपील की

Last Updated 14 Nov 2023 10:18:40 AM IST

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार सारा जोर लगाए हुए हैं।


MP Election 2023 :  शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में तो भाजपा उम्मीदवार और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने मतदाताओं के सामने झोली फैलाकर वोट की भीख मांगी और आंसू भी बहाए।

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र सेे सिंधिया समर्थक पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ाम् उम्मीदवार है । बीते रोज वे मंच से रोते गिड़गिड़ाते और जनता से झोली फैला कर वोटों की भीख मांगते नजर आए। भाजपा प्रत्याशी राठखेड़ा ने मंच से जनता को साष्टांग प्रणाम भी किया।

सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गरीब किसान के बेटे को महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मामा बल्लभ भवन में पहुंचाएंगे। राठखेड़ा ने कहा कि मैं आपसे भीख मांगता हूं, मेरी लाज रख लो। आने वाली 17 तारीख को सभी भाई फूल को वोट दें।

पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस के अलावा बसपा के कारण त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। धाकड़ (किरार) बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस से बगावत कर बसपा से प्रद्युम्न वर्मा मैदान में है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment