BSP in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में BSP का UP की सीमावर्ती सीटों पर जोर

Last Updated 30 Oct 2023 11:05:17 AM IST

BSP in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में शुरुआती दौर में कमजोर और शांत नजर आ रही बहुजन समाज पार्टी (BSP in Madhya Pradesh)ने भी अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। उसका सारा जोर उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती सीटों पर है।


बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) इन इलाकों में (BSP in Madhya Pradesh) नौ जनसभाएं करने वाली हैं। मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चबल बुंदेलखंड और विंध्य वह इलाका है जो उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करता है। यहां दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के मतदाता निर्णायक भी हैं।

बसपा, सपा का इन क्षेत्रों में (BSP in Madhya Pradesh) वोट बैंक है और ये अपनी इस ताकत को और बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इन दोनों दलों ने बड़ी संख्या में उम्मीदवार भी इन इलाकों में उतारे हैं।

बसपा ने मध्य प्रदेश (BSP in Madhya Pradesh) के इन इलाकों में ही सबसे ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और इनमें अधिकतम वे उम्मीदवार हैं जो कांग्रेस और भाजपा के बागी हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) भी इन इलाकों का दौरा करने वाली है और अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश में लगी है।

मायावती (Mayawati) आगामी दिनों में नौ जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं। ये जनसभाएं ग्वालियर-चंबल के अशोक नगर, दतिया, भिंड व मुरैना, बुंदेलखंड के सागर, दमोह, छतरपुर और निवाड़ी में है, वही विंध्य क्षेत्र के सतना, रीवा जिलों में भी जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment