मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बागी पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को मनाया, इस्तीफा लिया वापस

Last Updated 30 Oct 2023 12:52:28 PM IST

मध्य प्रदेश में टिकट वितरण से नाराज भाजपा और कांग्रेस में बगावत करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं रूठों को मनाने का दौर भी जारी है।


मध्य प्रदेश में बागी हुए पूर्व सांसद को कांग्रेस मनाने में कामयाब

आखिरकार, कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को मनाने में सफल हो ही गयी। पार्टी में वापसी करने के बाद राूखेड़ी ने अपना इस्तीफा भी वापस ले लिया।

क्यों नाराज हुए थे सांसद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे, जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी  छोड़ने का मन बना लिया और तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस पार्टी ने जैसे-तैसे राजूखेड़ी से संपर्क किया, आखिरकार पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब हो गयी और उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया।

इस प्रकार पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने कमल नाथ को पत्र लिखकर इस्तीफा वापस ले लिया।

राजूखेड़ी ने कहा कि मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ रहकर कांग्रेस की रीति और नीति पर काम करने का फैसला किया है और इस्तीफा वापस ले रहा हूं।

राजूखेड़ी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बातचीत हुई है। इस आधार पर उन्होंने लिखा कि आपकी ओर से मिले आश्वासन, आपसे हुई चर्चा अनुसार मैंने अपने फैसले पर सावधानीपूर्वक विचार किया है, कांग्रेस पार्टी में रहकर आपके निर्देशन में जन सेवा का काम करता रहूंगा।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सैयद जाफर ने ट्वीट कर कहा है कि धार के पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और उसके बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया। वे अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान में तेजी से जुटेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment