Chhattisgarh में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज दिलाने को विशेष अभियान

Last Updated 01 Jan 2024 11:06:18 AM IST

छत्तीसगढ़ के किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने के साथ मिलावटी व अमानक सामग्री पर रोक लगाने के मकसद से कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


इसके लिए नमूने लेकर उनकी जांच की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा चालू रबी सीजन में किसानों को प्रदाय किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में खाद-बीज विक्रेता संस्थानों से रासायनिक उर्वरक, बीज और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है।

रबी सीजन-2023-24 में अब तक जांच पड़ताल में बीज के 37 नमूने, रासायनिक उर्वरक के 03 तथा पौध संरक्षण औषधि के 18 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

संयुक्त सचिव कृषि के. सी. पैकरा ने बताया कि चालू रबी सीजन में विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा अब तक बीज के 1765 नमूने लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजकर परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में 1569 नमूने मानक स्तर के तथा 37 नमूने अमानक स्तर के पाए गए हैं, जबकि 159 नमूने अभी परीक्षण की प्रक्रिया में हैं।

इसी तरह रासायनिक उर्वरकों के 582 नमूने विभिन्न संस्थानों से एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, इनमें तीन नमूने अमानक स्तर के मिले हैं।कीटनाशक औषधियों के 341 सेम्पल विभिन्न फर्मों से लिए हैं, जिसमें से 119 सैम्पल मानक स्तर के और 18 अमानक पाए गए हैं।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment