MP Assembly Election 2023: मंडला में प्रियंका गांधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला, इन मुद्दों पर BJP को घेरा

Last Updated 12 Oct 2023 03:52:10 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरूवार को मंडला में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कई विषयों को लेकर जमकर हमला बोला।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 18 साल से राज्य की सत्ता में है। लेकिन उन्होंने काम करने की बजाय प्रदेश को जमकर लूटा। हर जगह घोटाले ही घोटाले हुए। बीजेपी केवल चुनावों के दौरान लोगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा करके उन्हें याद करती है।

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की 225 महीनों की सरकार में 250 से ज्यादा घोटाले हुए। लेकिन सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जिन्होंने इस घोटालों के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हीं की आवाज को शांत करा दिया गया।

प्रियंका ने की SC-ST और OBC के लिए जाति जनगणना की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एससी(SC) एसटी(ST) और ओबीसी(OBC) समुदाय के लोगों के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना की मांग की और मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के 18 साल के शासनकाल में 250 घोटाले हुए हैं।

प्रियंका ने कहा कि हाल ही में बिहार सरकार ने जाति जनगणना कराई है और यह पता चला है कि वहां की आबादी में 84 प्रतिशत लोग ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) वर्ग के हैं, लेकिन नौकरियों में उनकी संख्या बहुत कम है। उनकी सही संख्या जानने और उनके साथ न्याय करने के लिए देश में जाति जनगणना कराई जानी चाहिए।

कांग्रेस नेता गुरूवार को प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मंडला जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने मप्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के कार्यान्वयन सहित कई ‘ गारंटियों’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि न केवल कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी बल्कि कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को 500 रुपये, कक्षा आठ से दस तक के बच्चों के लिए 1,000 रुपये और कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कुछ हद तक उनसे मिलती जुलती हैं और इसलिए, उन्हें लोगों, खासकर आदिवासी आबादी के लिए अधिक जिम्मेदार होना होगा।

प्रियंका ने कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कई गारंटियों को लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में ओपीएस, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता, किसानों की ऋण माफी योजना, प्रति कनेक्शन 100 यूनिट बिजली मुफ्त और आधी कीमत पर 200 यूनिट, किसानों को कृषि कार्य के लिए पांच एचपी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन, दिया जाएगा तथा जाति जनगणना भी करवाई जाएगी।
 

भाषा
मंडला (मप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment