राजस्थान में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 1 कलेक्टर और तीन जिलों के SP हटाया

Last Updated 12 Oct 2023 01:36:01 PM IST

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्थान में तीन जिला पुलिस अधीक्षकों और एक जिला कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया गया है।


कार्मिक विभाग ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी करण शर्मा, सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीना को कार्यमुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए।

करण शर्मा भिवाड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक थे, जबकि सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीणा क्रमशः हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे।

इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और अलवर के जिला कलेक्टर पुखराज सेन को भी हटा दिया गया।

निर्वाचन आयोग ने काम में ढिलाई को लेकर पांच चुनावी राज्यों में कई शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का बुधवार को तबादला करने का आदेश दिया। इनमें 25 पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, नौ जिलाधिकारी (डीएम) और चार सचिव व विशेष सचिव शामिल हैं।

इन अधिकारियों को पदस्थापना के आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया था।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment