Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर अमेरिका, इजरायल और यूक्रेन ने जताया दुख

Last Updated 23 Apr 2025 06:29:05 AM IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार और यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने भी हमले की निंदा की है।


अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं। इस भयानक हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।"

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुट है।"

यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने पहलगाम हमले पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "यूक्रेन पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत चिंतित है। हम आतंकवाद के कारण प्रतिदिन जान गंवाते हैं और आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करते हैं। जब निर्दोष लोगों की हत्या की जाती है, तो यह असहनीय दर्द होता है। अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"

इससे पहले प्रधानमंत्री, जो वर्तमान में सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर हैं, ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।"

उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा... उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और मजबूत होगा।"

उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशियों सहित कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक तत्काल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने अपराधियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment