Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह के बिहार दौरे पर राजनेताओं ने कहा, BJP का हर कार्यकर्ता उत्साहित

Last Updated 30 Mar 2025 07:10:21 AM IST

Amit Shah Bihar Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने अमित शाह के बिहार आने का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज देश का हर कार्यकर्ता उत्साहित है।


लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर एक संगठन की बैठक का आयोजन हुआ है। चुनाव के दृष्टिगत अमित शाह पार्टी के सांसदों, विधायकों और कोर कमेटी के सदस्यों से बातचीत करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए हमें जरूरी दिशा-निर्देश देंगे।"

गिरिराज सिंह ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए हैं। इससे पूरे बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वे संगठन के चाणक्य कहे जाते हैं। यह स्वाभाविक है कि उनके बिहार दौरे से हर कार्यकर्ता खुश है। अमित शाह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने में पीएम मोदी के साथ भूमिका अहम रही थी। देशहित में जब कोई जरूरी कार्य होता है, तो पीएम मोदी के साथ अमित शाह का नाम जरूर आता है। वह सरदार पटेल की तरह भारत के लौह पुरुष हैं।"

उल्लेखनीय है कि अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार देर शाम पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन के पहले ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम पटना हवाई अड्डा पहुंच चुका था। उनके हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा कार्यालय से लेकर पूरे शहर को पोस्टर, बैनर और झंडों से सजाया गया है। उनके स्वागत को लेकर कई जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं।

पहले दिन पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, विधान पार्षदों, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की भी बैठक के बाद दूसरे दिन रविवार को अमित शाह का राजद प्रमुख लालू यादव के गढ़ और गृह जिला गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और बिहार को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment