PM मोदी आज कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर करेंगे चर्चा

Last Updated 18 Feb 2025 08:07:50 AM IST

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की देर शाम कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी आज कतर के अमीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


PM मोदी आज कतर के अमीर के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर करेंगे चर्चा

बता दें कतर के अमीर दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है।

कतर के अमीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले अमीर मार्च 2015 में राजकीय दौरे पर भारत आए थे।

कतर के अमीर का 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

वहीं, अपनी यात्रा के दौरान अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।

भारत और कतर के बीच मैत्री, विश्वास और पारस्परिक सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment