Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए रिकॉर्ड साढ़े तीन करोड़ रजिस्ट्रेशन

Last Updated 15 Jan 2025 09:36:18 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुआयामी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए इस वर्ष रिकार्ड 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।


इस वर्ष बड़ी संख्या में विदेश से भी छात्र, अभिभावक व शिक्षकों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है।

प्रधानमंत्री पिछले आठ वर्ष से लगातार परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं से रुबरू होते हैं।

इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व छात्र-छात्राओं का तनाव कम करने,  मनोबल बढ़ाने तथा सफलता का मंत्र देते हैं।

इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी - PPC) के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के रिकॉर्ड तीन करोड़ पचास लाख से अधिक की संख्या में भाग लेने के लिए आवेदन के साथ पंजीकरण पूरी हो गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment