S Jaishankar Birthday : PM मोदी समेत कई नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को दी जन्मदिन की बधाई, उनकी लंबी उम्र की कामना की

Last Updated 09 Jan 2025 09:44:12 AM IST

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने विदेश मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।


पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने देश की सेवा की है और हमारे विदेशी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी मिले।"

इसके बाद पीएम मोदी की पोस्ट का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। आपकी टीम का सदस्य होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।"

पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, "विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, जन्म दिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं स्वीकार करें। मैं गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण से आपके श्रेष्ठ स्वास्थ्य और यशोमय जीवन के लिए प्रभु से कामना करता हूं।"

वहीं, गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री द्वारकाधीश से आपके सुदीर्घ एवं आरोग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।"

प्रदेश संयोजक (विदेश विभाग) रोहित गंगवाल ने कहा, "सरल, सौम्य और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं!"

बता दें कि 9 जनवरी 1955 को दिल्ली में जन्मे एस जयशंकर विदेश मंत्री बनने से पहले भारत के विदेश सचिव भी रह चुके हैं। डॉ. जयशंकर ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में 1977 में की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment