Jammu Kashmir and Ladakh: Through the Ages : थ्रू द एजेस’ का आज विमोचन करेंगे शाह

Last Updated 02 Jan 2025 06:48:49 AM IST

Jammu Kashmir and Ladakh: Through the Ages : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बृहस्पतिवार को ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ (Jammu Kashmir and Ladakh: Through the Ages) नामक पुस्तक का विमोचन करेगें।


‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख : थ्रू द एजेस’ का आज विमोचन करेंगे शाह

इस दौरान  केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल होंगे।

‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख : थ्रू द एजेस’ नाम की ये पुस्तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कहानी पेश करती है।

किताब का शीषर्क, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कहानी को एक ऐसे नज़रिए और रूप में दस्तावेज के तौर पर पेश करता है, जो विषय विशेषज्ञों और कम वार्ता वालों दोनों ही के लिए एक खाका प्रस्तुत करता है।

यह सात खंडों में प्रस्तुत की गई है, जो इस क्षेत्र के इतिहास के तीन हजार से अधिक वर्षो को अपने दायरे में समेटते हैं।

समावेशन के लिए चुने गए प्रत्येक चित्रण को एक उम्र, इसके महत्व और भारतीय इतिहास के बड़े ऐतिहासिक कैनवास में योगदान का प्रतिनिधित्व करते हुए सावधानी के साथ शामिल किया गया है। 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment