Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ को दिया महाकुंभ का निमंत्रण, विशिष्ट अतिथियों को भी किया आमंत्रित

Last Updated 30 Dec 2024 10:16:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और उन्हें महाकुंभ का निमंत्रण दिया।


मुख्यमंत्री योगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ-2025 के लिए आमंत्रित किया।   

सीएम योगी ने विशिष्ट जनों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य, नववर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट में लिखा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की तथा महाकुंभ 2025 में आगमन हेतु उन्हें आमंत्रित किया।''

वहीं सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हृदयतल से आभार राष्ट्रपति जी।''

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में विशिष्ट जनों को आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने सभी विशिष्ट जनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए।

रविवार को भी सीएम योगी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर विशिष्ट जनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। सीएम योगी और उनके मंत्रिगण विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment