मथुरा-झांसी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई से रोक हटी

Last Updated 17 Dec 2024 07:13:40 AM IST

उच्चतम न्यायालय (The Supreme Court) ने मथुरा और झांसी के बीच रेलवे लाइन के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई पर लगी रोक सोमवार को हटा ली।


उच्चतम न्यायालय (The Supreme Court)

शीर्ष अदालत ने यह रोक रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा काटे जाने वाले पेड़ों की क्षतिपूर्ति के तौर पर 50,943 नए पौधे लगाए जाने के कार्य को पूरा करने के बाद हटाई है।

न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ को केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) ने सूचित किया कि रेलवे निकाय को 13 मई, 2022 को 50,943 पौधे लगाने की शर्त पर 5,094 पेड़ों की कटाई करने की अनुमति दी गई थी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment