दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में बारिश की आशंका

Last Updated 17 Dec 2024 09:11:43 AM IST

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही जिसके कारण ठिठुरन भी बढ़ती जा रही है। राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भी तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।


दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा।

भारत मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है और ऐसे में  दिल्ली एनसीआर में AQI लेवल भी तेजी से बढ़ गया है जिसके कारण ग्रैप 4 पाबंदियां भी लगाई गई हैं।

यूपी और बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ रही है। दोनों प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और शीतलहर की आशंका भी जाहिर की जा रही है।

बता दें कि पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाके में भी दिखने लगा है। आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश की अगर हम बात करें तो यहां इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है।

इसके अलावा, तमिलनाडु के तटीय जिलों में मंगलवार से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम को देखते हुए मछुआरों को भी समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले दो दिनों में और अधिक स्पष्ट हो सकता है और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है, जिसके चलते मंगलवार से बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों और पुडुचेरी में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और तिरुवरुर जिलों के साथ-साथ कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर और पुदुक्कोट्टई जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के अनुसार, बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है।

आरएमसी ने तिरुवल्लुवर, चेन्नई, चैंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की आशंका जताई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment