हिन्दू मंदिर हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई करे कनाडा : भारत

Last Updated 05 Nov 2024 07:40:01 AM IST

भारत ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।


ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ‘बहुत चिंतित’ है।

यह घटना भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच हुई है।

बयान के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो मेंंिहदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment