By Elections 2024 : यूपी और पंजाब में उपचुनाव अब 13 की जगह 20 नवम्बर को होंगे, जानिए वजह
By Election 2024 : निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश और पंजाब की क्रमश: सभी नौ एवं चार सीट और केरल की एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनावों की तारीख त्योहारों के मद्देनजर 13 नवम्बर से बदलकर 20 नवम्बर कर दी।
|
केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख पुनर्निर्धारित की गई है, जबकि चेलक्कारा विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव पूर्व निर्धारित तिथि यानी 13 नवम्बर को ही होगा।
कांग्रेस, भाजपा, बसपा और रालोद सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 13 नवम्बर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।
कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवम्बर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे।
पार्टी ने कहा था कि पंजाब में गुरुनानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवम्बर को मनाया जाएगा और 13 नवम्बर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा, बसपा और रालोद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर को होगी। पूर्व में 15 अक्टूबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ 13 नवम्बर को होने थे।
नांदेड़ लोकसभा सीट और केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के साथ 20 नवम्बर को होने हैं।
इन दोनों उपचुनावों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों और उपचुनावों की मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 नवम्बर को ही होगी।
| Tweet |