UP: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated 11 Jan 2025 04:04:20 PM IST

यूपी के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। लेंटर के मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका है।


उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला भवन का लिंटर ढहने से रेलवे के कई कर्मी और मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। तत्काल बचाव अभियान शुरू करके छह घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है।

हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। मौके पर अधिकारियों ने आकर जांच पड़ताल शुरू की और बचाव अभियान शुरू किया।
 

 

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक छह मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि अभी भी करीब बीस मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं।

घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल और कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

भाषा
कन्नौज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment