Congress: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन

Last Updated 02 Aug 2024 10:41:35 AM IST

Congress: कांग्रेस पार्टी ने आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन राज्यसभा सांसद अजय माकन को बनाया है।


Congress

वहीं, मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को इसका सदस्य बनाया गया है। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में गिरीश चोडनकर को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ पूनम पासवान और प्रकाश जोशी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मधुसूदन मिस्त्री को कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा सप्तगिरी शंकर उल्का, मंसूर अली खान और श्रीवेल्ला प्रसाद को कमेटी का मेंबर बनाया गया है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, एंटो एंटनी और सचिन राव को इस कमेटी का सदस्य नामित किया गया है।

बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल करने की राजनीतिक दलों की मांग रही है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग और केंद्र को सितंबर तक चुनाव कराने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय सीमा के अनुसार जम्मू-कश्मीर में इस साल सितंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment