PM Modi ने RBI की एक रिपोर्ट का ब्यौरा देते हुए कहा, चार साल में सृजित हुई 8 करोड़ नौकरियां

Last Updated 14 Jul 2024 07:25:38 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन से चार वर्षो में देश में आठ करोड़ नई नौकरियां उपलब्ध हुई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी मुंबई के गोरेगांव उपनगर में क्षेत्र में सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्रों में 29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत और आधारशिला रखने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

मोदी ने कहा, ‘आरबीआई ने हाल में रोजगार पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन-चार वर्षो में लगभग आठ करोड़ नई नौकरियां पैदा हुई हैं। इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी खबरें फैलाने वालों को चुप कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘देश में कौशल विकास और रोजगार की जरूरत है और हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई और उसके आसपास की आगामी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से शहर के आसपास के इलाकों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 

उन्होंने कहा, ‘छोटे और बड़े निवेशकों ने हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है।’

मोदी ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना और मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment