जया बच्चन ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ
Last Updated 02 Jul 2024 08:49:29 AM IST
समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन को सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
![]() जया बच्चन ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ |
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि जया बच्चन को उन्होंने अपने कक्ष में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि जया बच्चन ने संविधान के अनुसार निर्धारित शपथ ली। उन्होंने कहा ‘शपथ के लिए नियत शब्दों को ही पढ़ा जाना चाहिए तथा इसके शुरू में या आखिर में अतिरिक्त शब्दों अथवा वाक्यों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’
सभापति का संकेत संभवत: कुछ उन सदस्यों की ओर था जो शपथ लेने के बाद सदन में अलग- अलग नारे लगाते हैं।
| Tweet![]() |