UPSC परीक्षाओं की निगरानी अब AI से भी
नीट एवं नेट परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवादों के बीच यूपीएससी ने अपनी विभिन्न परीक्षाओं में धोखाधड़ी और छद्म उम्मीदवारों को रोकने के लिए चेहरे की पहचान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।
![]() UPSC परीक्षाओं की निगरानी AI से भी |
यूपीएससी ने हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुभवी उपक्रमों से बोलियां आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उपयोग किए जाने वाले दो तकनीकी समाधान (आधार कार्ड आधारित फिंगर प्रिंट प्रमाणीकरण, अभ्यर्थियों की चेहरे की पहचान और ई-प्रवेशपत्रों की क्यूआर कोड स्कैनिंग’ तथा ‘कृत्रिम बुद्धिमता-आधारित सीसीटीवी निगरानी सेवा’) विकसित किए जा सकें।
यूपीएससी एक संवैधानिक निकाय है, जो 14 प्रमुख परीक्षाएं कराता है, जिसमें आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है।
| Tweet![]() |