International Yoga Day 2024: योग दिवस पर बनाए पांच गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

Last Updated 23 Jun 2024 07:58:41 AM IST

योग दिवस (Yoga Day) पर एक साथ तीन हजार से अधिक साधकों ने अक्षर योग केन्द्र में सात योगासनों में भागीदारी कर पांच नए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया है।


योग दिवस पर बनाए पांच गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

केन्द्र के संस्थापक हिमालयन सिद्ध योगी अक्षर के नेतृत्व में आयोजित इस योग में भागीदारी करने वालों ने पांच आसनों नौकासन, कौंडिन्यासन, चक्रासन, नटराजासन और सूर्य नमस्कार में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हिमालयन सिद्ध योगी अक्षर ने शनिवार को मीडिया से कहा कि आसन और तकनीक के अलावा, योग व्यक्ति के बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की समग्र अवधारणा है।

हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि योग की प्राचीन प्रथा को नए शिखर पर ले जाएं और दुनिया भर में इसे घर-घर में लोकप्रिय कर दें ताकि यह लोगों की दिनचर्या में शामिल हो जाएं।

योग दिवस के अवसर पर 20 देशों के लोगों की भागीदारी के साथ पांच नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना योग की अद्वितीय शक्ति का सम्मान है। यहां जो आसन किए गए, वे सभी के लिए बहुत लाभकारी हैं, खासकर महिलाओं के लिए, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करती हैं।’

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment