Uttarakhand News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे

Last Updated 05 Apr 2024 07:22:11 AM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईएएस चरण-3 (2023 बैच) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


Uttarakhand News

उपराष्ट्रपति के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। उपराष्ट्रपति मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में आईएएस चरण-3 (2023 बैच) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

उनके दौरे को देखते हुए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। आमजन को भी जाम की समस्या से ना जूझना पड़े, इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है।

 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment