Congress Expel Pramod krishnam : आचार्य प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

Last Updated 11 Feb 2024 07:26:27 AM IST

Congress Expel Pramod krishnam : कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी विरोधी टिप्पणियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।


आचार्य प्रमोद कृष्णम

Congress Expel Pramod krishnam : कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी विरोधी टिप्पणियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) को तत्काल प्रभाव से शनिवार को छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके ''श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया था. वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं। वह बार-बार पार्टी के खिलाफ कुछ न कुछ टिप्पणी करते रहते थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment