गृहमंत्री अमित शाह बोले- चुनाव से पहले ही लागू होगा CAA, क्या है सीएए, आईए जानें

Last Updated 11 Feb 2024 06:21:57 AM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को यहां कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू करने के नियम आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले जारी किए जायेंगे और लाभार्थियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सीएए के तहत केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित उन गैर-मुस्लिम प्रवासियों - हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई - को भारतीय नागरिकता प्रदान करना चाहती है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे।

शाह ने ‘ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024’ (ET Now Global Business Summit 2024) में कहा, ‘सीएए देश का कानून है और इसकी अधिसूचना जरूर जारी होगी।

इसे चुनाव से पहले जारी किया जायेगा। इसे लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’ 

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देना कांग्रेस नेतृत्व का भी वादा था।

शाह ने कहा, ‘जब विभाजन हुआ तो हिंदू, बौद्ध, ईसाई - सभी वहां धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आना चाहते थे।

उन्होंने (कांग्रेस नेताओं ने) इन लोगों को नागरिकता देने का वादा किया था और कहा था कि आप सभी का स्वागत है, लेकिन (कांग्रेस) नेता अपने बयान से पीछे हट गये।’

क्या है सीएए में ?

गृह मंत्री ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे मुस्लिम भाइयों को सीएए के मुद्दे पर भड़काया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘सीएए के जरिये किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा सकती है, क्योंकि इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

सीएए उन लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का सामना करके आए हैं।

इस कानून का किसी को विरोध नहीं करना चाहिए।’ दिसंबर, 2019 में संसद द्वारा सीएए पारित किये जाने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद देश के कुछ हिस्सों में व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment