10 वर्षों में देश में "नौकरियों के अकाल" के हालात और भी बदतर : कांग्रेस

Last Updated 11 Jan 2024 11:26:34 AM IST

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विगत 10 वर्षों में देश में "नौकरियों के अकाल" के हालात और भी बदतर हो गए हैं।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (File photo)

कांग्रेस ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) हर साल दो करोड़ रोजगार सृजन का अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भारत का युवा ऐसी तरक्की का हकदार है जो उसे अच्छी गुणवत्ता वाली नौकरी दे, न कि ‘बेरोजगारी और पकौड़े की दुकान।’

उन्होंने कहा, ‘सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (Center for Monitoring Indian Economy) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 में 25-29 आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी 15.5 प्रतिशत रही जो लगभग चार वर्षों में सबसे अधिक है।

उन्होंने आरोप लगाया, ''इसका मतलब यह है कि बेरोजगारी की स्थिति अब कोविड-19 महामारी के समय से भी बदतर है।''

रमेश ने कहा कि 20-24 आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी दर 45.5 प्रतिशत है।

उन्होंने दावा किया कि 30-34 साल की उम्र वालों के लिए भी बेरोजगारी दर तीन साल के उच्चतम स्तर पर है।

उन्होंने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में संकट विशेष रूप से भयावह है। अधिक से अधिक परिवार मनरेगा की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि कोई अन्य रोजगार उपलब्ध नहीं है।"

रमेश ने कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा करने के अपने वादे को पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment