प्राण प्रतिष्ठा समारोह : सोनिया राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी !
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शामिल हो सकती हैं।
सोनिया गांधी (File photo) |
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस इस समारोह का हिस्सा बने। पार्टी इस अवसर को अपने ऊपर लगे हिंदू विरोधी धब्बे को धोने का सही समय मान रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी की कोशिश है कि इस मुद्दे पर पहले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के नेताओं से बात कर ली जाए।
हालांकि कांग्रेस ने समारोह में शामिल होने का मन बना लिया है।
लोकसभा चुनाव में राम मंदिर एक बड़ा सियासी मुद्दा बनने जा रहा है और जिस तरह से भाजपा इसका श्रेय लेने में जुटी है उससे विपक्ष डरा हुआ है।
इंडिया में अभी भी समारोह में जाने को लेकर दुविधा बनी हुई है लेकिन कांग्रेस को लग रहा है कि जिस तरह से देश का जनमानस इस मुद्दे पर भावनात्मक तौर पर जुड़ा हुआ है ऐसे में इस अवसर पर न जाने का फैसला पार्टी के लिए आत्मघाती हो सकता है।
| Tweet |