...जब प्रधानमंत्री के दफ्तर पहुंचे स्कूली छात्र, देखें VIDEO

Last Updated 27 Dec 2023 03:34:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को अपने आवास पर क्रिसमस पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें दोपहर के भोजन में ईसाई समुदाय के कई सदस्य शामिल हुए थे। अब पीएम मोदी ने बच्चों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।

प्रधानमंत्री के दफ्तर पहुंचे स्कूली छात्र

अब पीएम मोदी ने बच्चों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें क्रिसमस के मौके पर उनके आधिकारिक आवास का भमण करने वाली स्कूली छात्राओं की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि उनके कार्यालय ने अंतिम परीक्षा पास कर ली क्योंकि स्कूली बच्चों ने इसे भरपूर समर्थन दिया है।

वीडियो में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकों की मेजबानी करने वाले सम्मेलन कक्ष सहित उनके आवास के विभिन्न हिस्सों से ले जाते हुए दिखाया गया है।

एक छात्रा ने कहा, ‘‘यह शानदार मौका था। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के कई अवसर आगे भी मिलेंगे।’’



ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत के दौरान विद्यार्थियों के समूह को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं गाते हुए भी सुना जा सकता है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘7, एलकेएम में घूमने वाले उत्सुक युवाओं ने स्पष्ट रूप से एक शानदार अनुभव हासिल किया। ऐसा लगता है कि मेरे कार्यालय ने अंतिम परीक्षा पास कर ली। उन्होंने इसे ‘थम्स अप’ दिया!’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment