Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: पीएम मोदी, शाह और नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को 99वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी |
एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा, "देश के लोगों की ओर से पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह जीवन भर राष्ट्र निर्माण को गति देने में लगे रहे। उनका समर्पण और सेवा भारत के प्रति अमर युग में भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।”
अमित शाह ने एक्स पर कहा, "मैं पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं। अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को एक नई दिशा दी।"
शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध के माध्यम से दुनिया को उभरते भारत की ताकत का एहसास कराया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने देश में सुशासन की दृष्टि को लागू किया। देश उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखेगा।"
पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा। pic.twitter.com/RfiKhMb27x
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2023
नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "मैं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथप्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2023
अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहाँ एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में… pic.twitter.com/KoWKX4nput
नड्डा ने कहा, ''राष्ट्रीय उत्थान और जनसेवा के लिए समर्पित उनका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।''
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोमवार को वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर उनका जन्मदिन भव्य तरीके से मनाएगी।
इस अवसर पर बीजेपी देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और उन्हें तीन बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया था।
भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 25, 2023
राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा। pic.twitter.com/qKGwUBxMmM
उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
16 अगस्त, 2018 को 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया।
| Tweet |