पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM डॉ मोहन यादव, जल्द हो सकता है मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार

Last Updated 22 Dec 2023 01:04:29 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।


गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राज्य में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है।

इसके बाद यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

हालांकि इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट ही बताया जा रहा है लेकिन राज्य में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल के गठन के लिहाज से इन मुलाकातों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मोहन यादव को राज्य में अभी अपने मंत्रिमंडल का गठन करना है और इसी संदर्भ में पार्टी आलाकमान का मार्गदर्शन प्राप्त करने और विचार विमर्श के लिए यादव दिल्ली के दौरे पर हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment