सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA का आज देशभर में प्रदर्शन, राहुल गांधी जंतर-मंतर पर भरेंगे हुंकार

Last Updated 22 Dec 2023 09:45:36 AM IST

संसद से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज विपक्षी गठबंधन देशभर में प्रदर्शन करेगा। दिल्ली में जंतर मंतर पर होनेवाले प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता शामिल होंगे।


संसद से 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज देश भर में विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के घटक दल प्रदर्शन करेंगे।  दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अलग प्रदर्शन करेगी, तो पटना में सीपीआई आज विरोध मार्च करने वाली है। इंडिया अलायंस की ओर से सभी घटक दलों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को कहा गया है।

दरअसल आपको बता दें 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो युवक सदन में कूद गए थे। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सदन की कार्रवाई चल रही थी।

सांसदों ने दोनों शख्स को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।
146 सांसदों को किया गया सस्पेंड

विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया जिसके चलते 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद हैं।

19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस की बैठक में सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा। इसके बाद सभी दलों ने साथ मिलकर 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment