JN.1: कोरोना वायरस के नए वेरियंट ‘जेएन.1' बढ़ा रहा टेंशन, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बुलाई बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना के बढ़ते केसों और सांस लेने संबंधी बीमार लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
![]() |
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले सामने आये तथा तीन लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 341 मामले सामने आए, जिसमें से 292 मामले केरल से हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,041 हो गई है।
केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से तीन मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन साल में कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 72,056 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गत 24 घंटे के दौरान 224 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर गए, जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 68,37,203 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य वायरस से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
मंत्री ने यह भी कहा था कि कोविड संक्रमितों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने और अस्पतालों में पृथक वार्ड, कमरे, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
देश के कुछ राज्यों में कोविड़ सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांड़विया आज स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में कल COVID-19 के 292 नए सक्रिय मामले और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2041 है। pic.twitter.com/jyY6XRNbLp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
इस बीच देश में कोरोना के मामलों में हाल में हुई वृद्धि के बीच दिल्ली में ड़ॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने‚ भीड़़भाड़़ से बचने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी है। क्रिसमस और नए साल के करीब आने के साथ‚ शहर के कुछ अस्पतालों के ड़ॉक्टरों ने देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘जेएन.1' के पहले मामले का पता चलने का हवाला देते हुए लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की।
भारत में ‘जेएन.1' का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल निवासी 79 वर्षीय महिला से लिए गए नमूने में पाया गया था जिसे हल्के लक्षण थे। 16 दिसंबर को, केरल में 302 कोरोना के नए मामले और चार मौतें दर्ज की गईं। इससे पहले 10 दिसंबर को केरल में 109 मामले सामने आए थे। 12 दिसंबर को राज्य में कोरोना केस 200 को पार कर गए और चार दिनों के भीतर, केरल में 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
सीके बिरला अस्पताल में क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी विभाग के प्रमुख कुलदीप कुमार ग्रोवर ने कहा‚ प्रदूषण से उत्पन्न श्वसन समस्याओं से पीडि़त कई मरीजों में लक्षण कोविड़ जैसे ही होते हैं।
| Tweet![]() |