I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में मंगलवार को तय हो जाएगा संयोजक का नाम !

Last Updated 19 Dec 2023 01:01:57 PM IST

इंडिया गठबंधन की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है। इस समय विपक्षी इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में संयोजक के नाम पर मुहर लग जायेगी।


I.N.D.I.A Alliance

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की ये पहली बैठक है। बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे तक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां बता दे कि विपक्षी नेताओं की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई थी। उस बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ने की सहमति बनी थी। नीतीश कुमार की मेजबानी में हुई पटना मीटिंग के बाद बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई। कांग्रेस की मेजबानी में हुई इस बैठक में गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया। तीसरी बैठक मुंबई में हुई जिसमें कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन हुआ था। मंगलवार को दिल्ली में होने विपक्ष की यह चौथी बैठक होगी।

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन की दिल्ली बैठक में क्या होगा? इस पर देश के लोगों के साथ-साथ बीजेपी की भी नजरें टिकीं हुईं हैं। हालांकि बैठक को लेकर गठबंधन की ओर से आधिकारिक तौर पर एजेंडा की जानकारी सामने नहीं आई है। पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी की 3-2 से जीत के बाद होने जा रही ये बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गठबंधन के चेहरे से लेकर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले और कांग्रेस के रोल तक, इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में कई सवाल सुलझाने की चुनौती होगी।

बैठक का एजेंडा भले ही सामने ना आया हो लेकिन इंडिया गठबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती चेहरा चुनने की है। नीतीश कुमार से लेकर ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल तक, प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक कई नेताओं के नाम दावेदार के रूप में सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी को अपना पीएम फेस बताते रहे हैं। हालांकि, ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले ये कहा है कि प्रधानमंत्री कौन होगा, ये चुनाव के बाद तय किया जाएगा, लेकिन बैठक से पहले जेडीयू ने अपने नेता को पीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर इस बहस को और हवा दे दी है।

इस गठबंधन में शुरू से ही मुख्य भूमिका निभाने वाले  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में क्या करेंगे, अपनी भूमिका कैसे निभाएंगे, इस पर निगाह बनी रहेगी। सबको पता है कि अलग-अलग पृष्ठभूमि के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से दिल्ली और कोलकाता से चेन्नई तक एक कर दिया था। उन्होंने पहली बैठक की मेजबानी भी की थी। इंडिया गठबंधन की नींव का पहला पत्थर रखने वाले नीतीश कुमार ने पिछले दिनों गठबंधन की बैठकें न होने को लेकर नाराजगी भी जताई थी। नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने से लेकर पीएम कैंडिडेट घोषित करने तक की मांग उठती रही है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस सवाल का जवाब भी तलाशना होगा कि नीतीश का रोल इस गठबंधन में क्या होगा?

 

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment