NIA ने आतंकी मॉड्यूल नेटवर्क में 19 स्थानों पर ली तलाशी

Last Updated 18 Dec 2023 12:13:38 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को एक कट्टरपंथी जिहादी आतंकवादी समूह के संबंध में देश में 19 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली।


एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही 19 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है।

सूत्रों ने कहा कि तलाशी एक प्रमुख आईएस जिहादी आतंकवादी समूह के भंडाफोड़ के संबंध में है।

पिछले हफ्ते, एनआईए ने आईएस मॉड्यूल मामले में 44 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी ली थी और 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।

तलाशी के दौरान, आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी, हथियार, संवेदनशील दस्तावेज और विभिन्न डिजिटल उपकरण जब्त किए।

एनआईए अधिकारियों ने कहा कि आरोपी "विदेशी आकाओं" के निर्देश पर भारत में काम कर रहे हैं और देश में आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment