कुवैत के शासक के निधन पर शोक जताने कुवैत पहुंचे पुरी

Last Updated 18 Dec 2023 11:36:01 AM IST

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर रविवार को कुवैत पहुंचे।


पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पुरी कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शोक व्यक्त करने वाले निजी पत्र भी सौंपेंगे। कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार को घोषणा की कि अमीर जबर अल-सबा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत दुख की घड़ी में कुवैत के नेतृत्व और लोगों के साथ है। मंत्रालय ने कहा कि खाड़ी देश में भारतीय प्रवासी समुदाय को उनकी कमी खलेगी। भारत ने दिवंगत नेता अमीर जबर अल-सबा के सम्मान में रविवार को ‘राजकीय शोक’ घोषित किया।

मंत्रालय ने रविवार को कहा कि शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन से कुवैत ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है जो देश को प्रगति तथा समृद्धि की ओर लेकर गए।

विदेश मंत्रालय ने कहा, सरकार और भारत के लोग कुवैत के शासक महामहिम अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के 16 दिसंबर को हुए निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारत सरकार और लोगों की ओर से संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए 17 दिसम्बर को प्रधामनंत्री के विशेष दूत के तौर पर कुवैत की यात्रा कर रहे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment