Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के 5 आतंकी ढेर

Last Updated 17 Nov 2023 11:18:28 AM IST

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने शुक्रवार को पांच आतंकियों को मार गिराया।


कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डी.एच. पोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, "कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। इनसे आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।"

कश्मीर के आईजीपी विधि कुमार बर्डी ने बताया कि कल  दोपहर को सूचना मिली थी कि समनू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के द्वारा सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई। एनकाउंटर अभी भी जारी है। अभी तक 5 लश्कर ए तैयबा के आंतकियों के होने की संभावना है। कुछ शव देखे गए हैं। ऑपरेशन अभी सैनिटाइज हो रहा है। एक सुरक्षाकर्मी हल्का घायल हुआ है।

 

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को गोलीबारी शुरू हुई।

सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment