MP-CG Voting Live: MP-छत्तीसगढ़ की 300 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक MP में 45.4% तो छत्तीसगढ़ में 38.2% मतदान

Last Updated 17 Nov 2023 10:01:34 AM IST

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है।

  • 16:05 : छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 55.31% और मध्य प्रदेश में 60.52% मतदान हुआ।
  • 15:39 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा लगातार हिंसा पर उतारू है ये संकेत है कि भाजपा बुरी तरह से हार रही है...निश्चित तौर पर हम पर राम की कृपया बनी हुई है। छत्तीसगढ़ कौशल्या माता की भूमि है और राम तो हमारे भांजा लगते हैं।"
  • 15:39 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरुदडीह गांव में मतदान केंद्र संख्या 57 से अपना वोट डाला।
  • 15:27 : MP: राज्य के अधिकांश हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं, वहीं एक बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 45.40 हो गया था, तो वहीं कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारे नजर आ रही हैं।
  • 15:26 : मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई। यहां पथराव भी हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार हैं।
  • 15:26 : MP: छतरपुर और मुरैना में हिंसा की खबर आई है। अन्य स्थानों पर भी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट व झड़प की सूचनाएं आ रही है।
  • 15:25 : MP: छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या कर दी गई।
  • 15:25 : मध्य प्रदेश चुनाव में कहीं गोलीबारी, कहीं चली तलवार, हिंसा के बीच 1 बजे तक 45 फीसदी मतदान
  • 15:16 : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 38.22% और मध्य प्रदेश में 45.4% मतदान हुआ।
  • 13:22 : भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है...हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे..."
  • 13:22 : दिल्ली: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं वहां नहीं गया हूं लेकिन मैंने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से बीजेपी के लिए कोई अच्छे संकेत नहीं सुने हैं.."
  • 13:22 : मध्य प्रदेश में आज वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कुछ शिकायतें हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम करेगा।"
  • 12:56 : दुर्ग (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में मतदान जबरदस्त हो रहे हैं। हम ही जीतेंगे... 75 सीट हमें मिलने वाली है।"
  • 12:56 : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय ने भोपाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • 12:55 : शैलेंद्र सिंह, एसपी, मुरैना ने बताया, "अभी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या हुआ है। यहां दोनों तरफ के घरों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद है। अनावश्यक तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश कुछ लोगों के द्वारा की जा रही है...
  • 12:55 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दौरान दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पथराव और झड़प की सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है।
  • 12:26 : मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने आज अपने पैतृक निवास डूंडा, टीकमगढ़ में वोट डाला।
  • 12:19 : मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों सुबह 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि छत्तीसगढ़ में 19.67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
  • 11:35 : भिंड में बीजेपी प्रत्याशी पर पथराव: भिंड के मानहड़ गांव पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव हुआ है। बचाव में शुक्ला के गनर को हवाई फायर करना पड़ा. मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
  • 11:34 : एमपी के सबसे छोटे वोटर ने डाला वोट, मंडला में कैलाश ठाकुर ने वोट डाला। कैलाश की उम्र 18 साल है, लेकिन उनकी लंबाई 30 इंच है।
  • 11:33 : छत्तीसगढ़ के धमतरी में IED ब्लास्ट, किसी को कोई नुकसान नहीं
  • 10:39 : भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 211 पर अपना वोट डाला।
  • 10:38 : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा- लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी...लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं...ED का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.
  • 10:37 : भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है...कहीं मतदान बाधित नहीं है, सभी जगह मतदान चल रहा है। प्रदेश में अभी तक 11.95% मतदान हुआ है..."
  • 10:18 : MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा की कमल का बटन दबाएं...कमल का बटन गरीबों के लिए आवास लेकर आता है, यह कमल का बटन निशुल्क गेहूं लेकर आता है, यह बटन वंदे भारत ट्रेन लेकर आता है...
  • 10:18 : सोनकच्छ से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • 10:17 : केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...हमारा विकास आम आदमी के दिलों में है और जिस भी दिशा में देखेंगे उन्हें विकास ही विकास दिखेगा..."
  • 10:17 : नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने मतदान बूथ संख्या 194 पर अपना वोट डाला।
  • 10:13 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मता इस्तेमाल करने की अपील की।
  • 10:12 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मतदाताओं से राज्य में विकास और सुशासन की यात्रा जारी रखने और छत्तीसगढ़ के वोटरों से राज्य में तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आज के चुनाव में वोट करने का आग्रह किया है।
  • 10:11 : जेपी नड्डा बोले- आज छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के अवसर पर समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति व समृद्धि स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें।
  • 10:10 : कमलनाथ ने कहा- पूरी तस्वीर प्रदेश की जनता के सामने है. मैं हमेशा आशीर्वाद लेने मंदिर जाता हूं। 14 साल पहले हनुमान मंदिर बनाया था. वहां भी मैं जाता हूं।
  • 10:10 : कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश के भविष्य का मुद्दा है। मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे. मतदाता सही फैसला करेंगे। जनता भ्रष्टाचार से, बेरोजगारी से किसानों की समस्याओं से, छोटे व्यापारियों की समस्याओं से दुखी है।
  • 10:09 : राहुल गांधी ने कहा- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है - भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान - और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार।
  • 10:09 : सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना के साथ बुधनी में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने कहा, हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है, मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है।

एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं।

मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती कमल नाथ सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधा मुकाबला है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं।. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment