Nepal Earthquake: भूकंप से नेपाल में मची तबाही, PM मोदी ने जताया दुख, कहा- पड़ोसी देश को हर संभव करेंगे मदद

Last Updated 04 Nov 2023 09:54:57 AM IST

नेपाल (Nepal Earthquake News) में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने एक बार फिर से तबाही मचा दी है। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग मलबे में अब भी दबे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप के कारण हुई जनहानि और नुकसान पर दुख जाहिर करते हुए नेपाल को इस मुश्किल घड़ी में भारत की तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को एक्स ( पहले ट्विटर ) पर टैग करते हुए यह भरोसा दिया कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा,"नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। "

 

पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार आधी रात को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में कम से कम अब तक 128  लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी ने यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार (1802 जीएमटी शुक्रवार) सुबह करीब 2:02 बजे पश्चिमी जाजरकोट जिले में 18 किमी की गहराई पर भूकंप आया।

सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ के अनुसार, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिले भूकंप के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप में जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में तत्काल बचाव और राहत कार्यों का आदेश दिया। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री पुष्प कमल देश के भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले 2015 में आये 7।8 तीव्रता के भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और पहाड़ी देश में पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे ।


 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment