Indira Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शेयर किया Video, कहा- मेरी शक्ति, मेरी दादी हैं

Last Updated 31 Oct 2023 12:09:10 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया और और कहा कि उनकी शक्ति उनकी दादी हैं।


मेरी शक्ति, मेरी दादी हैं : राहुल

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी ने 'शक्ति स्थल' पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर करीब चार दशक पुराना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी दादी के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर रोते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 1984 का है और उस समय राहुल गांधी 14 साल के थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "मेरी शक्ति, मेरी दादी! जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसकी हमेशा रक्षा करूंगा। आपकी यादें हमेशा साथ हैं, दिल में।"



देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवर 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। उनकी 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।

राहुल गांधी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन। भारत को जोड़ने, पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने की प्रेरणा सरदार पटेल से ही मिलती है।"


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment