National Unity Day: देश के लिए अगले 25 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण हैं : पीएम मोदी

Last Updated 31 Oct 2023 11:19:57 AM IST

National Unity Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) कार्यक्रम में कहा कि देश के लिए अगले 25 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण है, हमें इन 25 सालों में भारत को समृद्ध बनाना है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम (National Unity Day) में जोर देकर कहा कि हमें अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित देश बनाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। आजादी से पहले 25 वर्षों का कालखंड था, जिसमें प्रत्येक देशवासी ने स्वतंत्र भारत के लिए अपना बलिदान दिया था।

इस अवसर (National Unity Day) पर उन्होंने कहा कि हमें हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी होगी।

गुजरात (Gujarat) के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड ((National Unity Day)) में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत ने अपने नौसैनिक ध्वज से गुलामी के प्रतीक को हटा दिया है। गुलामी के दौर में बने अनावश्यक कानूनों को भी हटाया जा रहा है।

आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) ने ले ली है। जहां इंडिया गेट पर कभी विदेशी ताकत के प्रतिनिधि की मूर्ति थी, वहां अब नेताजी सुभाष की मूर्ति हमें प्रेरणा दे रही है।

उन्होंने कहा कि भारत और कश्मीर के बीच धारा 370 की ‘दीवार’ हटाई गई, कश्मीर के लोग आतंकवाद के साये से बाहर आ गए हैं।

इस मौके (National Unity Day) पर उन्होंने कहा, कि 'हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था...' जी-20 समिट पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है, आज भारत उपलब्धियों के नए शिखर पर है। जी-20 समिट में भारत की क्षमता देखकर दुनिया हैरान है।

हमें गर्व है कि कई वैश्विक संकटों के बीच भी हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। हमें गर्व है कि अगले कुछ सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। हमें गर्व है कि आज भारत चंद्रमा के उस हिस्से पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं देश दुनिया में पहुंचने में सक्षम है।

इस अवसर (National Unity Day)पर, पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे युवा रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, पदक जीत रहे' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमें गर्व है कि आज भारत तेजस लड़ाकू विमान से लेकर आईएनएस विक्रांत तक खुद बना रहा है। हमें गर्व है कि आज भारत में हमारे पेशेवर दुनिया की अरबों डॉलर की कंपनियों को चला रहे हैं और उनका नेतृत्व कर रहे हैं। "हमें गर्व है कि आज दुनिया के बड़े-बड़े खेल आयोजनों में तिरंगे की शान लगातार बढ़ रही है। हमें गर्व है कि हमारे युवा रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, पदक जीत रहे हैं।

महंगाई के दौर में पीएम मोदी ने कहा, जब कई देश अत्यधिक महंगाई का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में भारत का झंडा बुलंद है।

उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि देश में हो रही तुष्टीकरण की राजनीति सबसे बुरी चीज है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment